हल्की बारिश के बीच मोदी ने राँची में किया योगा-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

राँची — आज विश्वभर मे थीम क्लाइमेट एक्शन के तहत पाँचवाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है । जहाँ पैंतीस हजार लोगों के साथ राँची के धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हल्की बारिश के बीच भी योगा करते नजर आये । पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवान उपस्थित रहे । प्रधानमंत्री को अपने साथ योगा करते देख वहाँ के लोग काफी खुश और मोदी के साथ सेल्फी लेते हुये भी नजर आये ।
रांची में योग दिवस के लिये पहुँचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संक्षिप्त संबोधित में कहा कि आज देश-दुनियाँ के अनेक हिस्सों में लाखों लोग योग दिवस मना रहे हैं। दुनियाँ भर में योग के प्रसार के लिये मीडिया के साथी, सोशल मीडिया के लोग अहम भूमिका निभा रहे हैं। योग दिवस के लिये मेरा झारखंड आना बहुत सुखद अनुभव है।पीएम मोदी ने कहा कि अब मुझे आधुनिक योग की यात्रा शहरों से गांवों की तरफ ले जानी है, गरीब और आदिवासी के घर तक ले जानी है। मुझे योग को गरीब और आदिवासी के जीवन का भी अभिन्न हिस्सा बनाना है। क्योंकि ये गरीब ही है जो बीमारी की वजह से सबसे ज्यादा कष्ट पाता है।

Ravi sharma

Learn More →