स्तुति को MIT से मिला आफर , देश का नाम हुआ रोशन-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्‍ली — एक साथ कई परीक्षाओं में अच्छे रैंक से पास होने वाली सूरत ( गुजरात ) निवासी अठारह वर्षिया स्‍तुति खंडवाला ने एक साथ NEET, AIIMS MBBS और JEE (Main) जैसे सभी परीक्षाओं में अच्छे रैंक से पास होकर सभी को स्तब्ध कर दिया है । इसी वजह से स्तुति को दुनियाँ में नंबर वन अमेरिका के प्रसिद्ध मैसाचुसेट्स इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी (MIT) में एडमिशन मिल गया है और साथ ही 90 फीसदी स्‍कॉलरशिप का भी ऑफर मिला है। ऐसा कर स्तुति ने देश का नाम रौशन किया है । स्तुति ने वर्ल्ड के टॉप यूनिवर्सिटी को चुनने का फैसला लिया है और एमआईटी से वो रिसर्च की पढ़ाई करेंगी । चर्चा के दौरान स्तुति ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अपने शिक्षकों को दिया है । कोचिंग के अलावा स्तुति रोजाना 12 से 13 घंटे सेल्फ स्टडी करती थी वो फिजिक्स, केमिस्ट्री मैथमेटिक्स और बायोलॉजी जैसे सभी विषयों को बराबर समय निकालकर पढ़ती थी ।

इन परीक्षाओं में है अच्छी रैंक

NEET 2019 में उनकी ऑल इंडिया रैंक 71 है.
AIIMS के टेस्‍ट में उनकी ऑल इंडिया रैंक 10 है.
JIPMER की परीक्षा में 1086वां स्थान हासिल किया है.
JEE (Main) की परीक्षा में 1028वां स्थान हासिल किया है.
बोर्ड एग्जाम में साइंस स्ट्रीम से 98.8 प्रतिशत से राजस्थान बोर्ड में टॉप किया है ।
गौरतलब है कि स्तुति के माता-पिता दोनों ही डॉक्टर हैं । उनकी मां हेतल एक डेंटिस्ट हैं जो कोटा में अपनी बेटी के साथ रहती हैं जबकि पिता शीतल खंडेवाला एक पैथोलॉजिस्ट हैं।

Ravi sharma

Learn More →

You May Have Missed!

1 Minute
Cover Stories Crime in madhepura अमोद कुमार निराला पंच सरपंच संघ पंचायतनामा पंचायती राज मंत्री
धुरगांव सरपंच कि हत्या शासन प्रशासन कि नाकामी, मामले कि लिपापोती न करें प्रशासन,उच्चस्तरीय जांच हो– पंसस अध्यक्ष अमोद निराला
0 Minutes
अमोद कुमार निराला पंच सरपंच संघ पंचायती राज मंत्री मधेपुरा हत्या
मधेपुरा में सरपंच कि निर्मम हत्या,पंच परमेश्वर,सरपंच न्यायकर्ता की हत्या अल्लाह ईश्वर की हत्या–पंसस अध्यक्ष अमोद निराला
0 Minutes
Bipard Mujaffarpur Vidhi mitr
डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस और बिपार्ड के संयुक्त तत्वावधान में विधिक जागरूकता समीक्षात्मक बैठक का आयोजन — मुजफ्फरपुर
0 Minutes
Art &culture धर्म-आस्था पुरी शंकराचार्य महाकुंभ
मकर संक्रांति के अवसर पर गंगासागर पहुंचे पुरी शंकराचार्यजी