लोकसभा चुनाव में 2019 मे बुरी तरह हारने के बाद अब राजद ने सपा-कांग्रेस की तरह अपने प्रवक्ताओं के टीवी डिबेट में हिस्सा लेने पर रोक लगा दी है। साथ ही तमाम प्रवक्ताओं को उनके पद से हटाने का फैसला भी किया है।गौरतलब है की लोकसभा चुनाव मे मिली करारी हार के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव लगातार अज्ञातवास पर है.अज्ञातवास में रहने के बावजूद तेजस्वी यादव कीबिहार की राजनीति पर बारीक नजर हैं.मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने पार्टी के प्रधान महासचिव आलोक मेहता को निर्देश देकर पार्टी के सभी प्रवक्ताओं की छुट्टी कर दी है. आलोक मेहता ने पत्र जारी कर कहा कि राजद के प्रवक्ता किसी प्रकार के डिबेट का हिस्सा नहीं बनेंगे.साथ ही ये भी कहा कि जल्दी ही नए प्रवक्ताओं की नियुक्ति की जाएगी.