सुरत-यु तो प्रचलन में चल रही चिजों को पर्दे कि रंगीन दुनिया में भुना लेने का रिवाज पुराना है.मगर इस बार गुजरात के अनिल नारायणी के निर्देशन में गुजराती भाषा में एक बहुत ही चर्चित फिल्म बन रही है.हम बात कर रहे हैं उनकी कल रिलीज होने वाली फिल्म “हुं नरेन्द्र मोदी बनवा मांगु छु” कि.गौरतलब है कि इस फिल्म के ट्रेलर ने ही युटयूब पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.प्रोडयुसर पवन पोद्दार और तान्या शर्मा और निर्देशक अनिल नारायणी कि यह फिल्म कल रिलीज होने वाली है.इस फिल्म के आफिशियल ट्रेलर को युटयुब पर पांच मिलीयन से उपर व्युज मिल चुके हैं,जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फिल्म बाक्स आफिस पर काफी सफल साबित होगी.फिल्म के ट्रेलर और मिली जानकारी के मुताबिक यह कहानी एक गरीब चाय वाले बच्चे कि है जो अपनी मेहनत,लगन और देश के प्रति समर्पण की भावना से मुसीबतों से टकरा के आगे बढ़ता रहा और एक दिन उस शिखर तक पहुंचता है,जिसकि दुनिया मिसाल देती है..
Plz see official trailer on this link
बहरहाल जमीन से फलक तक पहुंचने के संघर्षों कि इस रुपहले पर्दे की कहानी कि सफलता के लिए न्यूज़ बिहार 24×7 कि ओर से बहुत बहुत शुभकामनाएं,बधाई