पंचायतों के सशक्तिकरण के लिए अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन

पटना-बिहार सरकार पंचायती राज विभाग एवं नेशनल चाणक्या लाॅ यूनिवर्सिटी पटना के संयुक्त तत्वावधान मे सूबे के ग्राम कचहरी तथा पंचायतों के सशक्तिकरण हेतु अन्तरराष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन कल यूनिवर्सिटी सभागार मे किया गया.कार्यक्रम की अध्यक्षता निर्देशक कुलदीप नारायण आईएएस ने की,वही संचालन चेयर पर्सन प्रो डाक्टर एसपी सिंह ने किया.कार्यक्रम का विधिवत् उद्धाटन न्यायमूर्ति मृदुला सिन्हा वायस चेयरमैन द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया, जिसमे यूरोपीय देश एवं केरला सहित दर्जनो राज्य के पंचायती राज विशेषज्ञो के साथ साथ-साथ कई न्यायाधीश, प्रोफेसर,सोशल इंजीनियरिंग के अनुभवी तथा एडीजीपी विनय कुमार,प्रो राही सहित दर्जनो लोगों ने ग्राम कचहरी के संदर्भ मे अपने अपने विचार व्यक्त किए.इस अवसर पर बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के अध्यक्ष अमोद कुमार निराला को भी आमंत्रित किया गया था,जिन्होंने सूबे के पंचायती राज न्याय व्यवस्था एवं सरपंच उपसरपंच तथा पंचगणो को सर्व सुविधा उपलब्ध कराने हेतु बिन्दुवार प्रस्ताव रखे जिसकी उपस्थित सभासदो ने सराहना की तथा यह निर्णय लिया गया कि प्रस्ताव सरकार को भेजे जायेंगे.वही अपर पुलिस महानिदेशक श्री विनय ने कहा कि ग्राम कचहरी की मदद पुलिस नियमानुसार करेगी.श्री निराला ने कार्यक्रम की सराहना की तथा देश विदेश से आए हुए अतिथि एवं शासन प्रशासन सहित लाॅ यूनिवर्सिटी का आभार व्यक्त किया!
टीम रिपोर्ट

Ravi sharma

Learn More →