पटना-पटनासिटी में कार्यरत समाज सेवी संस्थान प्रथम एवं बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के संयुक्त तत्वावधान में पटना सदर शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के 8 अंचल के 332 प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में कक्षा 3-5 के नामांकित बच्चों में से नहीं पढ़ने वाले बच्चों के लिए स्तर को सुद्रढ़ करने हेतु विशेष शिक्षण कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है. जिसके अंतर्गत 332 प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के 494 शिक्षकों का 14 समूहों में दिनांक 23-04- 2019 से 25-04- 2019 तक विशेष शिक्षण कार्यक्रम के तहत कमाल पद्धति का तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया जिसमें बच्चों के भाषा एवं गणित के स्तर को सुदृढ़ करने हेतु तरह-तरह की गतिविधियां बताई गई.यह प्रशिक्षण संकुल संसाधन केंद्र समन्वयक एवं प्रथम सदस्यों द्वारा मिलकर दिया गया ताकि विद्यालयों में शिक्षकों के द्वारा किए जाने वाले संचालन संबंधित गतिविधियों को बेहतर बनाया जा सके.कमाल पद्धति की प्रक्रिया को बच्चों के कक्षा अनुसार पाठ्य पुस्तक से जोड़ते हुए गतिविधियों को संचालीत करने हेतु तरीको एवं गतिविधियों में बताया गया ताकि बच्चे सापेक्ष दक्षता को प्राप्त कर सकें.इस प्रशिक्षण को प्रभावी बनाने हेतु राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी,क्वालिटी कोआर्डिनेटर एवं प्रथम संस्था के कार्यक्रम टीम लीडर एवं सदस्यों का सहयोग रहा.साथ ही विद्यालय के अवर निरीक्षक एवं प्रथम संस्था के जिला कार्यक्रम समन्वयक राजेश कुमार पांडे द्वारा प्रशिक्षण में आकर प्रतिभागियों के उत्साह को बढ़ाया गया.
रिपोर्ट-अरुण कुमार