पटना-बिहार में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला नालंदा का है जहां एक युवक को अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दिया. घटना नालन्दा जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र के सोनडीहा की है. जानकारी के मुताबिक युवक अर्जुन चौहान अपनी मां और छोटे भाई के साथ धनामा गांव से यज्ञ देखकर वापस घर लौट रहा था.
इसी दौरान रास्ते में 10 की संख्या में पहले से घात लगाये अपराधियों ने वाहन को रुकवाकर अर्जुन चौहान को बाहर उतारा और फिर उसके शरीर को गोलियों से छलनी कर दिया. अपराधियों ने उसके सीने में कुल आठ गोलियां दागी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों ने इस दौरान युवक की मां और भाई को हाथ तक नहीं लगाया.शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है.हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.पुलिस मामले की जांच कर रही है.
रिपोर्ट-अरूण कुमार