महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सली हमले 15 जवान शहीद , तेरह से ज्यादा घायल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

गढ़चिरौली – महाराष्ट्र के गढ़चिरौली से नक्सलियों की नापाक करतूत सामने आयी है जहाँ सी 60 कमांडो टीम पर नक्सलियों द्वारा किये गये आईईडी ब्लास्ट में 15 जवान शहीद हो गये। गढ़चिरौली में यह धमाका घने जंगलों के बीच हुआ है। घटना के वक्त सी 60 कमांडो की यूनिट का दस्ता घने जंगलों के बीच से गुजर रहा था। इसी दौरान नक्सलियों ने घात लगाकर आईईडी ब्लास्ट किया।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने गढ़चिरौली के कुरखेड़ा तहसील से 06 किमी दूर राजापुर मे कोरची मार्ग पर आईईडी ब्लास्ट किया है । यह नक्सली प्रभावित इलाका है जहाँ सड़क निर्माण का काम चल रहा था जिसके लिये जेसीबी और सीमेंट से लदे ट्रक रास्ते पर खड़े थे । नक्सलियों ने 27 वाहनों में आग लगा दी जिसमें मिक्चर मशीन , जनरेटर , टैंकर शामिल है । जब सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ हुआ तो कोई विरोध नही हुआ था । इस नक्सली हमले से एक निजी वाहन चालक की मौत हो गयी और पंद्रह जवान शहीद हो गये वहीं तेरह से ज्यादा जवान घायल हैं ।इस हमले से दस करोड़ रूपये का नुकसान बताया गया है । फिलहाल वहाँ हर आने जाने वाली गाड़ियों की छानबीन हो रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ जारी है ।

Ravi sharma

Learn More →