
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर — राज्य सरकार द्वारा आदिवासियों और उनकी बच्चों की शिक्षा , आर्थिक उत्थान के लिये कई योजना संचालित की जा रही है। इसी तारतम्य में राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (एनएमडीसी) द्वारा की सीएसआर के तहत बालिका शिक्षा योजना अंतर्गत बस्तर क्षेत्र दंतेवाड़ा, बस्तर, सुकमा, कोण्डागांव, बीजापुर एवं नारायणपुर जिले की इच्छुक आदिवासी (अजजा) अपोलो स्कूल ऑफ नर्सिंग हैदराबाद में जनरल नर्सिंग एण्ड मिडवाइफरी (जीएनएम) तीन वर्षीय एवं बीएससी नर्सिंग चार वर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु आवेदन मँगाये गये हैं। इसमें चयनित छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जायेगी। इच्छुक उम्मीद्वार सहायक महाप्रबंधक (सीएसआर) एनएमडीसी लिमिटेड बीआईओएम बचेली कॉम्पलेक्स जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़) के पते पर दो जुलाई तक आवेदन भेज सकते हैं। आवेदन लिफाफा पर एनएमडीसी बालिका शिक्षा योजना 2019 लिखा जाना भी अनिवार्य है।
आवेदक छात्रा 12वीं की परीक्षा विज्ञान (भौतिक, रसायन शास्त्र एवं बॉयोलाजी) विषयों पर परीक्षा उत्तीर्ण की हों और जिनके पारिवारिक मासिक आय रूपये 06 हजार से अधिक न हो। प्रवेश हेतु चयनित छात्राओं को नर्सिंग पाठ्यक्रम में प्रत्येक वर्ष की परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा। उत्तीर्ण नहीं होने की स्थिति में शिक्षा सहायता राशि बंद कर दी जायेगी।