कांग्रेस ने बदले राजनीतिक समीकरण-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली– लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की कारारी हार के बाद राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष को छोड़ने पर अड़े हैं । तो इस स्थिति में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) ने अध्यक्ष पद पर संभावित नाम फाइनल कर लिये हैं। पहले छत्तीसगढ़ के अमरजीत का नाम बताया गया था लेकिन अब उनको छत्तीसगढ़ में ही मंत्री बनाया जा रहा है । अब कांग्रेस के नये अध्यक्ष के लिये राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सुशील कुमार शिंदे, मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और राजस्थान के उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट के नाम पर भी विचार किया जा रहा है। हालांकि अभी पार्टी द्वारा किसी भी नाम पर मुहर नहीं लगायी गयी है लेकिन राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ही कांग्रेस के नये अध्यक्ष बनने की प्रबल दावेदारी मानी जा रही है ।

Ravi sharma

Learn More →