बोधगया-विश्व पटल पर फैली बिहार के ज्ञान,मोक्ष व शांति की धरती गया जिले के विश्वप्रसिद्ध बोधगया में विराजमान भगवान बुद्ध की महाबोधि मंदिर परिसर में बीटीएमसी के मुख्य द्वार के ठीक बायीं ओर बनी विश्वविख्यात सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अपने अनोखे अंदाज में अपनी वोट करने का अपील करते अंगुलियों के निशान के साथ एक खूबसूरत रेत कलाकृति बनायीं हैं। इसमें “मेरा वोट, मेरा देश” स्लोगन के साथ पीडब्ल्यूडी और देश का महा त्योहार लोकसभा आम निर्वाचन चुनाव 2019 की आकर्षक तस्वीर बनाई गयीं हैं। जिसे देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ रहा हैं।लोग अपने सेलफोन में एक झलक सेल्फी भी ले रहें हैं। बता दें पूर्वी चंपारण जिले के स्वीप आईकॉन सह रेत कला के सुपरस्टार सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र की कलाकृतियां गया जिले में 11 अप्रैल को होने वाले मतदान दिवस पर मतदाओं को जागरूकता का सन्देश दे रहीं हैं। मौके पर मधुरेन्द्र की कलाकृति के बगल में खड़े डीएम अभिषेक सिंह, डीपीआरओ नागेन्द्र गुप्ता, बीटीएमसी के संचालक दिनानांद तथा कई बौद्धिस्ट भी अपनी अंगुलियों का निशान दिखा कर मतदाताओ से वोट जरूर देने के साथ मतदाता प्रतिशत बढाने की अपील की। मतदाता जागरूकता के लिये बनाई गयी इनकी विशालकाय कलाकृति के माध्यम से हिंदुस्तान के कोने-कोने से घूमने देश-प्रदेश के बौद्ध सैलानियों, वरीय अधिकारियों, प्रबुद्ध नागरिकों सहित हजारों राहगीरों तथा आमलोगों को भी अपना वोट अवश्य देने के लिए प्रेरित कर रही हैं।
देखें वीडियो….https://youtu.be/gmy_sCMy53A
टीम रिपोर्ट-