बोधगया में सैंड आर्ट से बनी मधुरेन्द्र की कलाकृतियां देंगी, मतदाता जागरूकता का संदेश

बोधगया : बिहार के ज्ञान,मोक्ष व शांति की धरती गया जिले के विश्वप्रसिद्ध बोधगया में विराजमान भगवान बुद्ध की महाबोधि मंदिर परिसर में बीटीएमसी के मुख्य द्वार के ठीक बायीं ओर बनी विश्वविख्यात सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र की रेत कलाकृतियां मतदाताओं को जागरूक करेंगी। यह आज शाम से दिखने लगेंगी। इसके लिए गया जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने सैंड आर्ट से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी हैं। इसकी पुष्टि करते डीपीओ नागेन्द्र गुप्ता ने बताया कि मधुरेन्द्र के सैंड आर्ट प्रदर्शनी के लिए 30/20 का जगह सहित रंग-बिरंगे अबीर की व्यवस्था बोधगया टेम्पल मैनेजमेंट कमिटी (बीटीएमसी) के हवाले से करा दी गयी हैं। इनकी कलाकृतियां गया जिले में 11 अप्रैल को होने वाले मतदान दिवस पर मतदाओं को जागरूकता का सन्देश देंगी। बता दे कि पूर्वी चंपारण जिले के मतदाताओं को जागरूक करने हेतु बने जिला स्वीप आईकॉन सह सुप्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र द्वारा बनाई गयीं रेत कलाकृतियां हिंदुस्तान के कोने-कोने से घूमने देश-प्रदेश के सैलानियों,वरीय अधिकारियों,प्रबुद्ध नागरिकों सहित हजारों राहगीरों तथा आमलोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगी।
टीम रिपोर्ट-

Ravi sharma

Learn More →