पटना-पटनासिटी पटना साहिब लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद ने आज पटना सिटी के आलमगंज के अरफाबाद कॉलोनी स्थित एक सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यकर्ता मिलन समारोह में भाग लिया। कार्यकर्ता मिलन समारोह में सैंकड़ों लोगों ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता भी ग्रहण की। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा केंद्रीय मंत्री का भव्य स्वागत किया गया,वहीं कार्यकर्ताओं ने भारी मतों से रविशंकर प्रसाद को जीत दिलाने का संकल्प दोहराया। लंबे समय से राज्यसभा सदस्य और पहली बार लोकसभा चुनाव में पटना साहिब से प्रत्याशी बने रविशंकर प्रसाद का कहना था कि राज्यसभा सदस्य होने के बावजूद भी वे अपने क्षेत्र में बराबर सक्रिय रहते है,और जनता की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का काम करते रहे हैं। उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि महागठबंधन के पास न तो कोई नेता है और ना ही उसकी कोई नीति है। चुनावी मुद्दे के संबंध में पूछे जाने पर केंद्रीय मंत्री का कहना था कि सरकार द्वारा सभी क्षेत्रों में किए गए विकास कार्यों को लेकर ही वह आम जनता के बीच जाएंगे। उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि पिछले 5 वर्षों में देश में जीतना काम हुआ है वह पिछले 70 सालों में संभव नहीं हो सका था। उन्होंने लोकसभा चुनाव मे प्रचंड बहुमत से एनडीए की सरकार बनाने का संकल्प दोहराया। भारत सरकार द्वारा भारत के क्षेत्र में जासूसी करने वाले सेटेलाइट को ध्वस्त करने की भारत द्वारा क्षमता हासिल किए जाने के संबंध में पूछे जाने पर केंद्रीय मंत्री ने आज के दिन को अविश्वसनीय बताया। उन्होंने इसे ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि यह नरेंद्र मोदी का ही नेतृत्व है जिससे भारत ने यह गौरव हासिल किया है। इस मौके पर पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, पटना नगर निगम की महापौर सीता साहू के अलावा भाजपा के कई नेता मौजूद थे।
रिपोर्ट-अरुण कुमार