पटना-लोकसभा चुनाव 2019 कि कटिहार संसदीय सीट से जदयू प्रत्याशी दुलालचंद्र गोस्वामी चुनाव जीत गये है.श्री गोस्वामी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी काग्रेंस के तारीक अनवर से लगभग 56,320 वोटों से विजयी हुए है. गौरतलब है कि श्री गोस्वामी के चुनाव लड़ने कि स्पष्टता के बाद पंच-सरपंच संघ बिहार कि हुई बैठक मे संघ के द्वारा उन्हे समर्थन देने का निर्णय लिया गया था.उस निर्णय के अनुसार कटिहार संसदीय सीट से जदयू प्रत्याशी दुलालचंद्र गोस्वामी को कटिहार जिला पंच-सरपंच संघ ने पुर्ण समर्थन दिया.इस निर्णय के आलोक मे संघ कि कटिहार ईकाई ने पंच-सरपंच संघ कि कटिहार जिलाध्यक्ष अनामिका राज कि अगुवाई मे जदयू प्रत्याशी दुलालचंद्र गोस्वामी को अपना पुर्ण समर्थन दिया.श्री गोस्वामी को जीत कि बधाई देते हुए संघ कि जिलाध्यक्ष अनामिका राज ने कहा कि यह हम सब कि जीत है.उन्होने कहा कि श्री गोस्वामी हमेशा संघ के लिए,संघ के हित मे आवाज उठाते रहे है.जीत कि ढ़ेरो शुभकामनाओं के साथ हम यह आशा रखते है कि श्री गोस्वामी पंच-सरपंच संघ की मजबुती के लिए,सुविधा संपन्न बनाने के लिए पुर्व कि तरह सहयोग करेंगे.