खतरें मे कबड्डी का भविष्य,दबंगो कि दबंगई से परेशान भोजपुर कबड्डी संघ-पटना-

पटना-आरा स्थित जैन कॉलेज के खेल परिसर मे कबड्डी के प्रैक्टीस के दौरान कबड्डी के राष्टृीय स्तर के खिलाड़ी आनन्द कुमार के द्वारा हंगामा किये जाने कि सुचना प्राप्त हुई है.सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार जैन कॉलेज के खेल परिसर मे चल रहे प्रैक्टीस के दौरान वहां पहुंचकर उन्होने स्पष्ट रूप से चुनौती देते हुए कहा है कि भोजपुर जिला मे कबड्डी केवल मै ही चलाऊंगा दूसरा कोई नही चलाऐगा.साथ ही उन्होने यह भी कहा कि अब कोई कुछ भी करे भोजपुर मे कबड्डी नही होगा.हालाकीं इस बिच मौजुद कबड्डी खिलाड़ीयों से उनकी तिखी नोंक-झोंक भी हुई.मिली जानकारी के अनुसार भोजपुर कबड्डी संघ कबड्डी एसोसीएशन बिहार के द्वारा एफलिएटेड यूनीट है.जो कबड्डी एसोसीएशन बिहार से 21/1860 से बिहार सरकार द्वारा रजिस्ट्रीकृत है.
उनका कहना था कि संघ के अध्यक्ष पद पर शैलेश कुमार कबड्डी नही जानते हैं. बिहार राज्य कबड्डी संघ के सचिव और अध्यक्ष भी कबड्डी प्लेयर नही रहे हैं.हालाकीं इसका कोई संतोषजनक जवाब वो नही दे सके।उक्त घटना के विषय मे अध्यक्ष ने सचिव और एशियन गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी स्मिता कुमारी को जानकारी दे दी है.हालाकीं इन बातों के सामने आने से बात यह साफ लगने लगा है कि बिहार राज्य कबड्डी संघ के लोगों कि दबंगई से कबड्डी संघ भी कराह रहा है.

Ravi sharma

Learn More →