नई दिल्ली — दिल्ली की सात लोकसभा सीटों के लिये 12 मई को होने वाले चुनाव में करीब 1.38 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.इनमें से करीब एक लाख युवा मतदाताओं को पहली बार मतदान का मौका मिलेगा। दिल्ली की मतदाता सूची के अनुसार दिल्ली में 2014 लोकसभा चुनाव में करीब 1.27 करोड़ मतदाता थे, जिसकी संख्या अब बढ़कर 1.38 करोड़ हो गयी है । इस बार लोकसभा चुनाव में दिल्ली में मतदान केंद्रों की संख्या 13418 से बढ़कर 13816 होगी. मतदान के दौरान मतदाताओं को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए मतदान केंद्रों में बढ़ोतरी की गई है। इस बार 2019 के लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सात सीटों पर मतदाताओं की कुल संख्या 1,38,46,482 है जिसमें 62,10,058 महिला,एवं 76,35,786 पुरूष और 638 अन्य मतदातायें भी शामिल हैं ।
रिपोर्ट-अरविन्द तिवारी