औरंगाबाद-औरंगाबाद जिला पदाधीकारी श्री राहुल रंजन महिवाल ने औरंगाबाद लोकसभा चुनाव 2019 मे सफल और शातींपुर्ण मतदान के लिए मतदान में लगे सभी पदाधिकारियों,कर्मियों एवं पुलिस बल को बहुत बहुत धन्यवाद दिया.उन्होने कहा कि कि आप सभी ने लोकतंत्र के इस महापर्व में एकजुटता दिखाते हुए समन्वय के साथ औरंगाबाद ज़िला में काफी सराहनीय कार्य किया। इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के सभी बंधुओं को धन्यवाद जिन्होंने चिलचिलाती धूप में भी कवरेज करते हुए आम जनों के उत्साह को बरकरार रखा। यहां की आम जनता को भी धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ जिन्होंने गर्मी की बिना परवाह करते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल बनाने का प्रयास किया।
रिपोर्ट-मनीष तिवारी