सिंगापुर जा रहे विमान के इंजन में लगी चिंगारी,आपात लैंडिंग से टला बड़ा हादसा-चेन्नई-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

चेन्नई — तिरुचिरापल्ली से सिंगापुर जा रहे एक निजी विमानन कंपनी की फ्लाईट में आज बड़ा हादसा होते होते टल गया । आसमान में फ्लाईट से चिंगारी निकलने के बाद इसे आपात स्थिति में चेन्नई हवाईअड्डे पर लैंड कराया गया । इस दौरान किसी के घायल होने की खबर नहीं है और सभी 170 यात्री सुरक्षित विमान से बाहर निकाल लिये गये हैं ।
इस संबंध में एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि विमान जब भारतीय हवाई क्षेत्र में था तो पायलट को विमान में से ‘चिंगारी’ निकलती दिखाई दी । इसके बाद पायलट ने आपात स्थिति में उतरने के लिये चेन्नई हवाई अड्डे से संपर्क किया तो विमान को उतरने की अनुमति दे दी गई और दमकल कर्मियों को तैयार रखा गया । यात्रियों को बाद विमान से सुरक्षित निकालकर शहर के होटलों में ठहराया गया । अधिकारियों ने बताया कि तकनीशिन विमान में आयी गड़बड़ी का पता लगाया जा रहा है। विमान को क्लियरेंस नहीं मिलने की स्थिति में यात्रियों को दूसरे विमान से भेजा जा सकता है ।

Ravi sharma

Learn More →