पटना-पटना साहिब लोकसभा सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे केन्द्रीय मंत्री सह भाजपा प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद आज देर शाम पटनासिटी के मंगल तालाब स्थित रामदेव महतो सामुदायिक भवन पहुंचे जहां उन्होंने एनडीए कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस मौके पर रविशंकर प्रसाद ने भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों का हवाला देते हुए प्रचंड बहुमत के साथ नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाए जाने का संकल्प दोहराया। इस अवसर पर रविशंकर प्रसाद का कहना था कि अब पटना साहिब की जनता की आवाज खामोश नही होगी,बल्कि वे जनता की आवाज बनेंगे। केंद्रीय मंत्री ने लोकसभा चुनाव को देश के भविष्य का चुनाव करार देते हुए कहा कि यह चुनाव आशा बनाम अवसरवाद का चुनाव है। उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा एयर स्ट्राइक का सबूत मांगा जा रहा है जो सेना का अपमान है। उन्होंने कांग्रेस पर देशद्रोहियो को संरक्षण दिए जाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ही नेतृत्व है,जिससे आज हमारा देश दुश्मन देशों को मुंहतोड़ जवाब दे रहा है।इस अवसर पर पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने भी कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस देश के देशद्रोहियों को संरक्षण देने का काम कर रही है। उनका कहना था कि इस लोकसभा चुनाव में देश की जनता कांग्रेस को समाप्त कर देगी,लेकिन देशद्रोहियों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शेगी!
रिपोर्ट-अरूण कुमार