
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर –लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के प्रचार के लिये छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल 15 मई को प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ चुनाव प्रचार के लिये वाराणसी जायेंगे । जहाँ वे राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के साथ प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ प्रचार करेंगे। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद भूपेश बघेल लगातार उत्तरप्रदेश , मध्यप्रदेश और उड़ीसा के चुनावी दौरे पर हैं । वे कांग्रेस की ओर से इस बार के चुनाव में सबसे ज्यादा प्रचार करने वाले मुख्यमंत्री हैं ।
