IWC पटना वनश्री सहित पांच अन्य क्लबों ने जुम पर डांडिया, भजन आदि के कार्यक्रम का किया आयोजन-पटना

नमो देवि महामाये विश्वोत्पत्तिकरे शिवे।
निर्गुणे सर्वभूतेशि मात: शंकरकामदे।।
त्वं भूमि: सर्वभूताना प्राणा: प्राणवतां तथा।
धी: श्री: कान्ति: क्षमा शान्ति:श्रद्धा मेधा धृति:स्मृति:।।

पटना-शारदीय नवरात्री के कारण पूरा शहर उत्साह से लबरेज और भक्तिमय माहौल से भरा है.चुनावी आचार संहिता और वैश्विक महामारी कोरोना के कारण IWC पटना वनश्री के सदस्यों ने zoom पे ही डांडिया, भजन, गेम्स आदि के एक कार्यक्रम का आयोजन दुर्गा स्तुति नाम के कार्यक्रम से किया।इस कार्यक्रम को पांच क्लबों ने मिलकर किया।आई डब्ल्यू सी सौम्या ने इसका आगाज किया और बाकी चार क्लब आईडब्ल्यू सी कृष्णा , आई डब्ल्यू सी शिवाल्जा, आई डब्ल्यूसी वनश्री, आईडब्ल्यू सी पाटलीपुत्रा अंजुमन के सहयोग से इसे किया गया.कार्यक्रम का ड्रेस कोड डांडिया ड्रेस और लाल रंग का परिधान था। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डिस्ट्रीक्ट चेयरमैन शीला रंजन थी। जज Ac मेंबर सरिता प्रसाद, वायस चेयरमैन पूनम ठाकुर, पीडीसी किरण प्रकाश, पीडी सी पूनम प्रकाश थी। Dist.325 की डिगनरीज ,अन्य क्लब की प्रेसिडेंट, सेक्रेटरी, एवं अन्य सदस्या भी थी। सौम्या क्लब की प्रेसिडेंट चेतना सिंह ने सबका स्वागत करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की । फिर सभी क्लब की प्रेसिडेंट द्वारा मां की भजन पर डांस विडियो प्रस्तुत किया गया। फिर क्या था कार्यक्रम का रंग जमने लगा और एक पर एक डांडिया डांस, नव दुर्गा के रूप की बेमिसाल प्रस्तुति कि गई. सभी क्लबों ने गेम्स भी उपस्थित सदस्याओं से खिलवाया । कार्यक्रम का समापन वनश्री की प्रेसिडेंट महिमा शर्मा के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ और सभी ने एक दूसरे को नवरात्री की शुभकामना दि। इस कार्यक्रम की सभी डिस्ट्रीक्ट डिगनरीज ने प्रशंसा करते हुए Blessing भी दिया कि सभी इसी तरह मिलजुलकर प्यार से एक दूसरे का साथ निभाते हुए रहें।
हमारे वनश्री क्लब ने लगभग सभी प्रतियोगिता में कुछ न कुछ जीत हासिल की।

डांडिया डांस-प्रथम पुरस्कार ग्रुप डांस- जयंती झा, शिप्रा सिंह, श्वेता चौधरी)
नवदुर्गा रूप – तृतीय पुरस्कार ( महाकाली रुप- महिमा शर्मा )
डांडिया ड्रेस एवं लाल रंग के ड्रेस के लिए सरप्राइज प्रतियोगिता हमारी आईपीपी संध्या सरकार के द्वारा था उसमें भी वनश्री क्लब ने प्राइज जीता ।
ड्रेस प्रतियोगिता –
प्रथम पुरस्कार – शिप्रा सिंह ( संपादिका)
तृतीय पुरस्कार – महिमा शर्मा( अध्यक्षा), श्वेता चौधरी( excutive member)
अन्य गेम्स प्रतियोगिता में भी महिमा शर्मा और श्वेता चौधरी ने जीत हासिल की।

Ravi sharma

Learn More →