IWC पटना वनश्री के Mission Sanetizestion के तहत प्रसिद्ध उलार सूर्य मंदिर सेनेटाइज, लगाया गया सेनेटाइजर मशीन-पटना

पटना-आज IWC पटना वनश्री के मिशन सेनिटाइजेशन के तहत प्रसिद्ध उलार सूर्य मंदिर में सेनेटाइजर का छिड़काव किया गया.उलार सूर्य मंदिर परिसर में एक बड़ा तालाब भी है जिसमें सालों पानी भरा रहता है.अभी इस महामारी के समय सुरक्षा की दृष्टि से कोई मंदिर मे नहीं जा पा रहे हैैं,फिर भी मंदिर में रोज की पूजा के लिए पुजारी है या फिर जो रोज वहां सेवा दे रहे हैैं उनके सेहत के लिए क्लब ने वहां छिड़काव कराया है.क्लब ने वहां सैनिटाइजर मशीन भी लगाया है.क्लब के मिशन सेनिटाइजेशन जागरूकता अभियान के तहत गांव गांव शहर शहर में छिड़काव किया जा रहा है, जिससे लोग में जागरूकता फैल‌ रही है और लोग बढ़ चढ़ कर सहयोग दे रहे हैं.मंदिर के सेनेटाइजेशन होने पर मंदिर के पुजारी जी ने बहुत ही ख़ुशी जाहिर की और क्लब को बहुत आशीर्वाद भी दिया.IWC पटना वनश्री की प्रेसिडेंट महिमा शर्मा का कहना है कि हमारा मिशन सेनिटाइजेशन जागरूकता के दृष्टिकोण से शुरू किया गया था जो आज सफल होता दिखाई देता है.इस मिशन सेनिटाइजेशन के तहत अब तक दस गांवों में छिड़काव किया गया है.

Ravi sharma

Learn More →