अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर — छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित DKS घोटाला मामले में पंजाब नेशनल बैंक के तत्कालीन AGM सुनील अग्रवाल को 23 मई तक रिमांड में लेकर पुलिस उनसे पूछताछ करेगी। यह रिमांड उन्हें कुछ शर्तो के साथ दी गई है। जिसके अनुसार पुलिस रिमांड में AGM सुनील अग्रवाल से सख्ती से पूछताछ नहीं करेगी , उनका मेडिकल चिकित्सा भी कराया जायेगा । वहीं दूसरी ओर AGM सुनील अग्रवाल ने कहा कि उन्हें इस मामले में जबरदस्ती फँसाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि मैं पुलिस जाँच में सहयोग कर रहा हूँ और आगे भी करूँगा।
गौरतलब है कि सुनील अग्रवाल को रायपुर पुलिस ने गुरुवार को दिल्ली में गिरफ्तार किया था जहां बाद में उन्हें दिल्ली कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड मिल चुकी थी । वही पेशी के दौरान DKS घोटाला मामले में आज कोर्ट ने उन्हें 23 मई तक पुलि रिमांड में रखने का फैसला सुनाया है। 23 मई को पुन: सुनील अग्रवाल को कोर्ट में पेश किया जायेगा ।