Breaking.राजधानी मे तीन घंटे तक बाइक से घुमे पुलिस महानिदेशक,चैलेंज मे फेल हुई पटना पुलिस-पटना

फाइल फोटो

पटना-राजधानी मे चुस्त दुरूस्त पुलिस व्यवस्था रखने के लिये आज पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने पटना पुलिस को एक चैलेंज दिया था.चैलेंज ये था की वो पटना की सड़को पर हेलमेट पहनकर घुमते रहेंगे और पटना पुलिस को उन्हे ढुढंना है.पुलिस महानिदेशक हेलमेट पहनकर बाइक से पटना की सड़कों पर शाम 6 बजे से अलग-अलग जगहों पर रात के करीब 9 बजे तक घूमते रहे. लेकिन पटना पुलिस की टीम उन्हे खोज नहीं पाई.उनके दिए चैलेंज में पटना पुलिस पूरी तरह से फेल हो गई. बाद में डीजीपी ने खुद कॉल कर सिटी एसपी सेंट्रल विनय तिवारी को अपना लोकेशन बताया. तब जाकर पटना पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे.आज ही उन्होंने पटना में अलर्ट जारी किया था.साथ ही शाम के 4 बजे से लेकर 9 बजे रात तक पूरे राजधानी के अंदर गहन चेकिंग करने का आदेश जारी किया था. डीजीपी का आदेश मिलते ही पूरे शहर में चेकिंग की गई थी.गौरतलब है की इसी चेकिंग के दौरान कोतवाली थाना पुलिस ने आॅटो में बैठे एक व्यक्ति के पास से 14 लाख से भी अधिक रुपए बरामद किये.हालाकीं डीजीपी बाइक से अकेले नहीं थे. उनके आगे-पीछे सादे लिवास मे सामान्य दुरी बनाकर 20 पुलिस अफसर और जवान भी चल रहे थे.डीजीपी जब गांधी मैदान पहुंचे तो वहां पर उन्होंने बिना पेपर,लाइसेंस और हेलमेट पहने कई लोगों को पकड़ा और उन्हे गांधी मैदान थाना के हवाले कर दिया.यही से उन्होंने फोन कर सिटी एसपी सेंट्रल को बुलाया.मिली जानकारी के अनुसार पुलिस महानिदेशक ने अपने इस बाइक दौरा के दौरान पटना में 54 वैसे जगहों की पहचान की,जहां पर जुआ खेला जाता है और जहां पर लफंगों का जमावड़ा होता है,साथ ही कई प्रकार के अनैतिक काम होते हैं.डीजीपी के आदेश पर अब इन सभी 54 जगहों पर सादे लिवास में पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है. उन्हें लगातार कड़ी नजर रखने का आदेश दिया गया है. ठोस सबूत मिलते ही कार्रवाई करने का आदेश डीजीपी की तरफ से दिया गया है.

Ravi sharma

Learn More →