Breaking-जदयू MLC मनोरमा देवी के पति बिंदी यादव कि कोरोना से मौत-

गया-सूबे मे कोरोना वायरस तेजी से अपने पैर पसार रहा है.इस बीच मे एक बड़ी खबर मिल रही है कि जनता दल-यू के MLC मनोरमा देवी के पति बिंदी यादव की कोरोना से मौत हो गयी है.मिली जानकारी के मुताबिक बिंदी यादव कुछ दिनों पहले कोरोना से संक्रमित हुए थे. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए गया के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.हालत गंभीर होने पर उन्हें गया से रेफर कर पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन स्थिति धीरे धीरे बिगड़ती चली गयी और उनकी मौत हो गयी.आपको बता दे की जदयू MLC मनोरमा देवी के पति बिंदी यादव 1990 से लालू यादव की राजद से जुड़े हुए थे . 2001 में बिंदी यादव गया डिस्ट्रिक्ट बोर्ड के चेयरमैन बने  और साल 2006 तक इस पद पर बने रहे.2005 में बिंदी यादव ने गया से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर में विधानसभा चुनाव में भी अपना भाग्य आजमाया लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा .2010 में गुरुआ से राजद के टिकट पर बिंदी यादव दोबारा विधानसभा के चुनाव मैदान में उतरे लेकिन फिर उन्हें हार का सामना करना पड़ा.इसके बाद बिंदी यादव ने  ने 2010 में राजद छोड़ दिया.बिंदी यादव की पत्नी मनोरमा देवी जदयू कोटे से दो बार पंचायत स्तरीय विधान परिषद का चुनाव जीतने में सफल रही हैं.वही बिंदी यादव पर राजद्रोह का भी मुकदमा दर्ज है. 2012 में गया के तत्कालीन एसएसपी विनय कुमार ने बिंदी यादव को आठ हजार कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था.वही उनके बेटे रॉकी यादव ने कुछ वर्ष पहले गया के एक व्यवसायी के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी थी.यह रोडरेज का मामला काफी हाईलाइट हुआ था.इस मामले में रॉकी यादव उम्रकैद की सजा काट रहा है.इस घटना के बाद विधान पार्षद मनोरमा देवी को पार्टी से निलंबित कर दिया गया था. लेकिन, बाद में मनोरमा देवी जदयू में शामिल हो गयीं.सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने जदयू विधान पार्षद मनोरमा देवी के पति एवं गया जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष बिंदी यादव के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. सीएम नीतीश कुमार ने दिवंगत बिंदी यादव की पत्नी एवं विधान पार्षद मनोरमा देवी से बातकर उन्हें सांत्वना दी.कोरोना वायरस से हो रही मौतो के लगातार बढ़ रहे आकड़े चितांजनक है.

Ravi sharma

Learn More →