

रांची-झारखंड के सरायकेंला जिले में पुलिस टीम पर नक्सली का बड़ा हमला हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार हमले में एक पुलिस अफसर समेत पांच पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है। आज शाम पुलिस टीम गश्ती पर थी उसी वक्त सरायकेला-खरसावां जिले के कुकुडू में यह हमला हुआ। इस दौरान हमलावर नक्सलियों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर पुलिसकर्मियों को मार दिया और उनके हथियार लूट लिए।
स्थानीय सुत्रो के अनुसार पुलिस टीम बाजार में गश्ती पर निकली थी। तभी दो बाइक पर सवार होकर आए नक्सलियों ने सभी पुलिसकर्मियों को घेर लिया और गोलीबारी कर दी। इसके बाद उनकी बंदूकें भी लूट लीं और फरार हो गए.



