पांच दिवसीय”झूला महोत्सव”का जयकारों से समापन–सोनपुर

सोनपुर — श्रावण शुक्ल पुत्रदा एकादशी से चल रहा पांच दिवसीय झूला महोत्सव का आज समापन हुआ. झूला में विराजित श्री ठाकुर जी को फिर से गर्भ गृह में विराजित किया गया. बिहार का प्रमुख श्री वैष्णव पीठ श्री गजेन्द्र मोक्ष देवस्थानम् में पीठाधीश्वर स्वामी लक्ष्मणाचार्य जी के सान्निध्य में परम्परागत रूप से झूला महोत्सव बड़े उत्साह के साथ मनाया गया.

श्री स्वामी लक्ष्मणाचार्य जी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि श्रावण शुक्ल पुत्रदा एकादशी से पूर्णिमा तक चलने वाले पंच दिवसीय झूला महोत्सव का समापन हुआ. झूला में विराजमान श्री बालाजी वेङ्कटेश भगवान, श्री श्रीदेवी, श्री भूदेवी सहित श्री लड्डू गोपाल भगवान को विशेष श्रृंगार के साथ झूलाया गया और विशेष अर्चना के साथ भगवान को बधाई गान किया गया. इस अवसर पर श्री स्वामी लक्ष्मणाचार्य जी ने भगवान नारायण के विराट विश्व रूप के सम्बन्ध में गीता दर्शन कराया.


विभिन्न प्रकार के मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं झूला गीत से श्रद्धालुओं का मन हर्षित हुआ. झूला महोत्सव में उमड़े श्रद्धालुओं की व्यवस्था बनाए रखने में मन्दिर कमिटी के सदस्य श्री दिलीप झा, श्रीमती फूल झा, ज्योतिष पंडित नन्द किशोर, भोला सिंह,नरेशु सिंह, संजय सिंह, समाजसेवी लाल बाबू पटेल, श्रीलाल पाठक, ओंकार सिंह, नारायणी,पं शिव कुमार जी, गोपाल जी, नन्द कुमार आदि सभी सहयोग प्रदान किया. इस दौरान सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया.

Ravi sharma

Learn More →