
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
कुल्लू — हिमाचल प्रदेश में यात्रियों से भरी बस खाई में गिर गयी है जिससे अब तक 25 की मौत की सूचना है। जिसमें 15 शव निकाले जा चुके हैं। वहीं पच्चीस से ज्यादा घायल हैं । राहत और बचाव कार्य जारी है। यह घटना कुल्लू जिले के बजनार के पास हुआ। बस बजनार से गडागुशानी जा रही थी। कुल्लू की एसपी शालिनी अग्निहोत्री के मुताबिक बस 500 फीट गहरी खाई में गिरी है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस के गिरते वक्त अधिकतर की मौत बस के मलबे की चपेट में आने से हुई बताई जा रही है।
