हाजीपुर-ऑनलाइन श्रावणी उत्सव में कलाकारों ने बांधा समां

हाजीपुर-सावन की प्रथम सोमवारी के अवसर पर आदर्श चेतना सेवा संस्थान के कलाकारों ने शिव भजन ,कजरी ,बज्जिका गीत व कोरोना पर आधारित गीतों की प्रस्तुति से श्रावणी उत्सव को यादगार बना दिया। कोविड के कारण श्रावणी मेला का आयोजन पूरे देश में नहीं हो रहा है । ऐसी स्थिति में आदर्श चेतना सेवा संस्थान, हाजीपुर ने ऑनलाइन कार्यक्रम के जरिए श्रावणी उत्सव का आयोजन किया । सर्वप्रथम जाने-माने वरिष्ठ कलाकार, कवि व साहित्यकार अखौरी चंद्रशेखर ने मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित होकर सभी कलाकारों का अभिनंदन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम का विधिवत संचालन रंगकर्मी उमेश कुमार निराला ने किया। संस्था की अध्यक्षा उर्मिला देवी ने उपस्थित सभी कलाकारों एवं अतिथियों का स्वागत किया। सर्वप्रथम संस्था की लोक गायिका सरस्वती मिश्रा के शिव भजन अंगनवा में हो भवनवा में शिव जोगी बनके बइठलन अंगनवा में…,हे गौरा तोहरो सजनवा वा.. से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इनके साथ तबले पर ब्रज बिहारी तिवारी जी संगत कर रहे थे। इसके बाद अभिनेत्री सुधा वर्मा ने अखौरी चंद्रशेखर द्वारा लिखित कजरी गेली खेले हम सावन में कजरिया बदरिया झम्मक झोर बरसे। तत्पश्चात लोकगीत गायक नवल किशोर सुमन ने कोरोना पर आधारित गीत कोरोना वायरस किये न भगइल हो भोलेनाथ, कजरी भंगीया ला भोला बरुआयल हो,बिन भंगीया माने न भोला । इनके साथ नाल पर लालबाबु भगत एवं खंजरी पर रवि शंकर कुमार संगत कर रहे थे। धर्मवीर शर्मा द्वारा शिव भजन ए बाबा फिर से निर्मल कर हमरा गंगा माई के,राउर मेला गजब के खेला नहीं सहब झमेला ए भोला तथा अंत में अखौरी चंद्रशेखर द्वारा जेतना सावन के बुन्नी भुइयां में गिरलओतने धनमा में चाउर बन के मिलल बज्जिका गीतों की प्रस्तुति की । संस्था सचिव रागिनी भारती ने इस उत्सव में भाग लेने वाले सभी कलाकारों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि कोरोना काल में संस्था ने आपके सहयोग से विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ जन कल्याण हेतु मास्क वितरण , वृक्षारोपण योगाभ्यास जैसे मुहिम को भी करने में सफल रही है। आपकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। इस अवसर पर संस्था के सदस्य हेमंत कुमार शाही, राजीव कुमार सिंह उर्फ गोल्टु, अनमोल एवं आकृति ने भी ऑनलाइन श्रावणी उत्सव में भाग लिया। अंत में पंडित उमेश तिवारी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Ravi sharma

Learn More →