हरियाणा मुख्यमंत्री खट्टर साइकिल से पहुँचे मतदान केन्द्र करनाल-हरियाणा

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

करनाल — हरियाणा विधानसभा चुनाव आज जारी है जहाँ लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर साइकिल से मतदान करने पहुंँचे। सीएम मनोहर लाल खट्टर करनाल सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वे चंडीगढ़ से शताब्दी ट्रेन से करनाल पहुँचे और वहाँ से साइकिल पर सवार होकर मतदान केंद्र पहुँचकर मतदान किया। इसी तरह जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला भी ट्रेक्टर पर सवार होकर मतदान केंद्र पहुँचे और मतदान किया।

गौरतलब है कि आज हरियाणा के 90 सीटों पर मतदान हो रहा है। जिनकी मतगणना 24 अक्टूबर को होगी। चुनाव लड़ रही प्रमुख हस्तियों में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, जेजेपी के दुष्यंत चौटाला और इनेलो के अभय सिंह चौटाला शामिल हैं।  खट्टर के नेतृत्व में भाजपा ने 75 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है, जबकि कांग्रेस राज्य में वापसी करने के लिये प्रयासरत है। हालाकि यहां मुख्य मुक़ाबला भाजपा और कांग्रेस में ही है दोनों प्रमुख दलों ने किसी भी दल से गठबंधन नहीं किया है और सभी 90 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं।

Ravi sharma

Learn More →