संयुक्त राष्ट्र महासभा के चतुष्कोणीय सम्मेलन में शिरकत करेंगे पीएम मोदी

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
➖➖➖➖➖➖➖
नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले सप्ताह अमेरिका जायेंगे। इसके तहत वे 24 सितंबर को अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन , जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन के साथ क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। ये सभी वहां 12 मार्च को ऑनलाइन हुये शिखर सम्मेलन के बाद हुई प्रगति की समीक्षा करेंगे और साझा हित के क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा वे समकालीन वैश्विक मुद्दों जैसे महत्वपूर्ण एवं उभरती प्रौद्योगिकियों , सम्पर्क और बुनियादी ढांचे , साइबर सुरक्षा , समुद्री सुरक्षा , मानवीय सहायता , आपदा राहत , जलवायु परिवर्तन और शिक्षा पर भी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। यह शिखर सम्मेलन नेताओं के बीच संवाद तथा बातचीत के लिये एक मूल्यवान अवसर प्रदान करेगा जो एक स्वतंत्र , मुक्त और समावेशी हिंद-प्रशांत को सुनिश्चित करने के उनके साझा दृष्टिकोण पर आधारित है। उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के 76वें सत्र के उच्च स्तरीय खंड की आम बहस को संबोधित करेंगे। इस साल की जनरल असेंबली का विषय – कोविड-19 से उबरने की आशा के माध्यम से लचीलेपन का निर्माण , स्थायी रूप से पुनर्निर्माण , लोगों के अधिकारों का सम्मान करना और संयुक्त राष्ट्र को पुनर्जीवित करना’है। पीएम मोदी से ठीक एक दिन पहले यानि 24 सितंबर को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपना संबोधन करेंगे। बदले वैश्विक हालातों में दुनियां की नज़र प्रधानमंत्री मोदी समेत सभी प्रभावशाली नेताओं पर होगी। बताते चलें कि कोरोना संकटकाल में पीएम मोदी का यह दूसरा विदेश दौरा होगा , इससे पहले वे बांग्लादेश गये थे। इस सम्मेलन की सबसे खास बात ये है कि अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार बाइडेन से पीएम मोदी की आमने-सामने मुलाकात करेंगे।

Ravi sharma

Learn More →