श्री महाविष्णु यज्ञ के लिए धर्म ध्वजा रोहण संपन्न-सोनपुर

सबलपुर/सोनपुर/हरिहरक्षेत्र-आज दिनांक 16 दिसम्बर 2021 को पटियाला राज घराने के सिद्ध संत बने *” श्री सिद्ध संत बाबा गोरखाई नाथ”* जी की कृपा से हरिहरक्षेत्र के सोनपुर प्रखण्ड के सबलपुर ग्राम में सन् 1930 से अवस्थित *”शान्ति धाम(श्री सिद्ध संत बाबा गोरखाई नाथ शिव- शक्ति समाधि मंदिर)”* के प्रांगण में *महामंडलेश्वर,श्री महन्त स्वामी श्री कृष्ण प्रपन्नाचार्य जी महाराज”* के कर कमलो द्वारा 1 मार्च 2022 से होने वाले नौ दिवसीय *”श्री महा विष्णु यज्ञ”* के लिए धर्म ध्वजा रोहण का दिव्य प्रयोग धार्मिक वातावरण में सम्पन्न हुआ.वैदिक कर्मकाण्ड इन्होंने स्वयं कराया और साथ दिया शान्ति धाम के मुख्य अर्चक शास्त्री पं० रमेश तिवारी जी ने. मुख्य यजमान एवं सबलपुर के प्रतिनिधि के रुप में शिक्षा विद् श्री सच्चिदानंद शर्मा जी भाव-भक्ति के साथ उपस्थित रहे.


बताते चलें की इस शान्ति धाम का निर्माण स्वयं बाबा गोरखाई नाथ जी ने सन् 1930-35 में कराया था.वे भगवद् भजन,ध्यान,जप,साधना के साथ-साथ स्वतंत्रता संग्राम में भी भाग लेते थे एवं समाज सुधार,नशा मुक्ति की बात किया करते थे.कालान्तर में मंदिर जिर्ण-शिर्ण अवस्था में आने के बाद सन् 2011 में ग्रामिणों एवं उदारमना,शिक्षाविद् श्री सच्चिदानंद शर्मा जी के अथक प्रयास एवं दिवंगत पं० जयमंगल तिवारी परिवार सह बालगोपाल मंडली की साधना की शक्तियों ने फिर से यहां भव्य मंदिर खड़ा कर दिया गया.

यहीं ठीक ग्यारह वर्षों के बाद यह भव्य एवं दिव्य कार्यक्रम होने जा रहा है,जो ग्रामिणों के सहयोग से होना है.आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रुप से श्री मुकेश शर्मा, धर्मनाथ शर्मा, जितेंद्र शर्मा, ब्रह्मानन्द शर्मा,राम विनोद शर्मा, रघुवंश शर्मा,विकाश कुमार,सतीश शर्मा, भोला शर्मा,अभिषेक श्रीवास्तव, मोहन शर्मा,धनेश्वर शर्मा,अविनाश शर्मा, पं० उमेश तिवारी, धीरज कुमार एवं समाज सेवी लालबाबू पटेल इत्यादि ग्रामीणों का योगदान रहा.

Ravi sharma

Learn More →