श्री पौराणिक संकट मोचन हनुमान मंदिर, दुर्गा स्थान, करनालगंज,गायघाट का चतुर्थ स्थापना दिवस समपन्न-

श्री पौराणिक संकट मोचन हनुमान मंदिर,दुर्गा स्थान,करनालगंज , गायघाट में चौथे स्थापना दिवस के अवसर पर मंदिर प्रांगण से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई,जिसमें बैण्ड – बाजा,परेड पार्टी,ऊंट,घोड़ा,भगवान राधा-कृष्ण के रथ के साथ शामिल थे.माँ ज्वाला जागरण महिला मंडली के गायिका रीना मेहता एवं बलदेव मेहता के साथ काफी संख्या में रंग- बिरंगें पोशाक मे भजन कीर्तन एवं नाचती गाती झूमते हुए महिलाऐं साथ चल रही थी.जगह- जगह पर रास्ते में भक्त शोभा यात्रा में शामिल लोगों का स्वागत कर रहे थे तथा सड़क के दोनो तरफ के घरो से पुष्पवर्षा कर रहे थे.


शोभा यात्रा मे पुरूष एवं महिला पुलिस के साथ-साथ गायघाट से भद्रघाट,बेलवरगंज,पशिचम दरवाजा, मीना बाजार,चैली टाल,गुड़ की मंडी, शेरशाह रोड,त्रिपौलिया,बालकिशुन गंज,आलमगंज के रास्ते से होते हुए मंदिर परिसर मे आकर समाप्त हुई.


शोभा यात्रा में शामिल लोगो को विभिन्न सामिति के गणमान्य व्यक्तिगण में मिथलेश शर्मा,पूर्व पार्षद विनोद गुप्ता,रोहित कुमार,संजय गुप्ता एवं हर्ष चौधरी ने फूल – मालाओं से भव्य स्वागत किया.


इस अवसर पर डा० अजय प्रकाश , पार्षद किरण मेहता , चुन्नु चन्द्रवंशी , विजय कुमार, राजेश पाण्डेय , मधु मंजली ,काशी नाथ सर्राफ एवं गणेश कुमार शामिल थे.

Ravi sharma

Learn More →