शिक्षक दिवस पर सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र ने अपने गुरूजनों संग यूं किया अपना बर्थडे सेलिब्रेट-

घोड़ासहन (पूर्वी चम्पारण)- कला संस्कृती जगत में 1000 से भी ज्यादा रोमांटिक, दुखद, धार्मिक व ज्वलंत विषयों पर अपनी रेत कला का प्रदर्शन करने वाले दिग्गज रेत कलाकार मधुरेन्द्र कुमार का आज हैप्पी बर्थडे है।

न्यूज़ बिहार 24X7 परिवार की ओर से जन्मदिन की ढेरों बधाइयां और शुभकामनाएं


इन्होंने बृहस्पतिवार को बिहार के पूर्वी चम्पारण जिले के घोड़ासहन में अपने गुरु प्रो लालबाबू सिंह के इंग्लिश जॉन कोचिंग में केक काट कर खास अंदाज में अपना जन्मदिन मनाया। बता दें कि बिहार के पूर्वी चम्पारण जिले के बीजबनी घोड़ासहन प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत बरवा कला ननिहाल गांव में 5 सितंबर 1994 को धरती पर कदम रखने वाले विश्वविख्यात सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र आज 25 साल के हो गये हैं। एक बेहतरीन कलाकार होने के साथ-साथ मधुरेन्द्र पूरी तरह एक फैमिली मैन हैं। माता-पिता, भाई-बहन और दोस्तों से लेकर उनका प्यार जगजाहिर है। मधुरेन्द्र ने कई इंटरव्यू में यह बात साझा की है कि वह अपनी गुरू के बहुत करीब हैं। उनके गुरु प्रो लालबाबू सिंह ने रेत कला की दुनिया में अपनी ख्याति प्राप्त कर चुके अपने शिष्य सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र के जन्मदिन पर खास अंदाज में शुभकामनाएं दी हैं। बता दें कि मधुरेन्द्र ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो फोटो शेयर की हैं। इन फोटोज में गुरु-शिष्य का एक-दूसरे के प्रति स्नेह साफ झलक रहा है। मधुरेन्द्र ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा है,’मेरे सभी गुरुजनों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं’। मौके पर उपस्थित सैकड़ों प्रशंसको ने इनके अच्छे स्वास्थ्य व उज्वल भविष्य की कामना की।

Ravi sharma

Learn More →