वैशाली ब्रेकिंग-मौत के खेल मे फायदा तलाशते अनाज माफिया,जनवितरण प्रणाली का बेचा गया अनाज जब्त-

साकेंतिक तस्वीर

वैशाली-जहाँ एक ओर सरकार हर संभव प्रयास कर इस महामारी के आपदा मे लोगों तक जरूरत की चीजें पहुंचाने की कोशिश कर रही है.लोगों को इस लॉकडाउन मे जिंदा रखने का ताना-बाना बुन रही है, वहीं दुसरी ओर सरकारी तंत्र से ही जुड़े लोग मौत के इस खेल मे अपना फायदा तलाशने की भी कोशिश कर रहे है. ऐसा ही एक ताजा मामला है वैशाली जिले के भगवानपुर क्षेत्र के मियाँ बैरो पंचायत के हांसी केवल गांव का.इस गांव के जनवितरण प्रणाली के डीलर छबिला पंडित ने जन वितरण का सारा आनाज गांव के ही एक व्यक्ति योगेंद्र साह के पूत्र मनोज साह को बेच दिया, खबर पाकर मौके पर पहुँचे भगवानपुर थाना पुलिस ने मौके पर से बेचे गये अनाज मे से 6 बोरा अनाज जब्त कर लिया,साथ ही खरीददार एवं डीलर के नाती भूषण पंडित को पकड़ कर ले गयी.वहीं गांव के लोगो ने बताया कि ये हमेशा कालाबाजारी करता है.सरकारी तय रेट से अधिक दर पर अनाज बेचता है, लोगो के बिरोध करने पर बताता है कि मुखिया, एमओ और एसडीओ को कमीशन देना पड़ता है.खैर ये बाद की बातें है.मगर वर्तमान हालात मे जहाँ लोग भुख से निजात पाने को परेशान है उस हालात मे ऐसी हरकत इंसानियत को शर्मसार करती हैं.

Ravi sharma

Learn More →