विधवा एवं परित्यक्ताओं के पुनर्विवाह का आयोजन सूरजपुर में-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

सूरजपुर — समाज की विभिन्न क्षेत्रों में सेवाकार्य के लिये समर्पित “एक आस जनकल्याण संस्था” सभी जाति , धर्म , समुदाय एवं पंथ की विधवा , परित्यक्ता , विकलांगता के दंश के एकाकी जीवन गुजार रही महिलाओं के जीवन में दोबारा खुशियाँ लाने के उद्देश्य से पुनर्विवाह का आयोजन कर रही है। इसके साथ ही 45 वर्ष से अधिक उम्र के अविवाहित लड़कियों का भी विवाह कराया जायेगा। इस प्रयास को समाज के हर वर्ग के लोगों के साथ साथ छत्तीसगढ़ की केन्द्रीय राज्यमंत्री श्रीमति रेणुका सिंह ने भी अपना पूर्ण समर्थन दिया है।
इस संबंध में एक आस जनकल्याण संस्था के अध्यक्ष कृष्णचंद तिवारी ने विस्तृत जानकारी देते हुये अरविन्द तिवारी को बताया कि पुनर्विवाह की कार्ययोजनाओं को लेकर 15 सितंबर को सर्वसमाज प्रमुखों , प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक किया गया जिसमें सभी समाज के लोगों का व्यापक समर्थन मिला। इस बैठक के साथ ही विवाह हेतु महिला एवं पुरुषों का पंजीयन प्रारंभ कर दिया गया है जिसकी संख्या अब तक सौ से पार कर चुकी है। विवाह के इच्छुक महिला पुरूष कृष्णचंद तिवारी के मोबाईल एवं व्हाट्सएप नंबर 9993858150 पर अपना नाम पता भेजकर 10 अक्टूबर तक नि:शुल्क पंजीयन करा सकते हैं। इसके बाद कात्यायिनी(विधवा), परित्यक्तता पुनर्विवाह परिचय सम्मेलन आगामी 20 अक्टूबर 2019 को सुबह 09:00 बजे से साधुराम सेवा कुंज सूरजपुर में होगा। जहाँ सभी के लिये भोजन एवं दूर दराज से आये लोगों के लिये आवास की समुचित व्यवस्था संस्था की ओर से रहेगी।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये संरक्षक श्रीमति विनीता पाण्डेय ,श्री सौरभ तिवारी , सुश्री वन्दना दत्ता , अध्यक्ष श्री कृष्णचंदतिवारी , सचिव श्री अनिल साहू , जिला प्रमुख सूरजपुर श्री गुलशन साहू , सरगुजा सुश्री सारिका पाण्डेय , कोरिया श्री ओम प्रकाश वर्मा , जशपुर श्री आशीष सोनी,कार्यकारिणी सदस्य श्रीमति प्रीत बाबरा, आर के ओझा, अनिल कुमार विश्वकर्मा, शिवनारायण सिंह, सुमन सिंह,बसन्त यादव, धर्मेंद्र रवानी, अमरेन्द्र पांडेय, उमेश पाण्डेय, मनोज जी, श्रीमती ज्योति सिंह, सानू गुप्ता, महेश एक्का पूर्ण रूप से समर्पित हैं।

Ravi sharma

Learn More →