लोकगायिका तीजनबाई ने की मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात,अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट-लखनऊ-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

लखनऊ — देश विदेश में अपनी कला का प्रदर्शन करने वाली बिलासपुर विश्वविद्यालय से डी०लिट् की उपाधि से सम्मानित छत्तीसगढ़ की पहली पंडवानी लोकगायिका पद्मभूषण तीजनबाई ने आज लखनऊ में मुख्यमंत्री के सरकारी आवास में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। गौरतलब है कि वे एक कार्यक्रम में शामिल होने लखनऊ पहुंँची हैं। जहाँ पद्मविभूषण तीजनबाई को आज लोक संस्कृति संस्था सोनचिरैया की ओर से पहला “लोकनिर्मला सम्मान” राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर संगीत नाटक अकादमी के संत गाडगे परिसर में दिया जायेगा। इस मौके पर पंडवानी गायिका तीजनबाई के गायन के साथ ही राजस्थान, आसाम, बुन्देलखंड के भी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। राष्ट्रीय स्तर पर निजी संस्था की ओर से लोककला के क्षेत्र में दिया जाने वाला यह सबसे बड़ा सम्मान होगा। इसमें सम्मान के स्वरूप एक लाख रुपये दिये जायेंगे। इस कार्यक्रम में देश के अन्य प्रदेशों से भी लोककलाकार पहुंँचे हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियांँ भी होगी।

Ravi sharma

Learn More →