लापरवाह बस चालक ने ठोंकी खंड चिकित्साधिकारी की कार, अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट-नवागढ़ ( अमोरा)-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नवागढ़ ( अमोरा) — तेज रफ्तार से वाहन चलाते हुये बस ड्राईवर ने खंड चिकित्सा अधिकारी नवागढ़ के कार को जबरदस्त ठोकर मार दी। इस दुर्घटना में जहांँ चिकित्सा अधिकारी के हाथ और सिर में चोटें आयी है वहीं दूसरी ओर कुछ बस सवारियों को भी मामूली चोट लगी है। घटना की सूचना मिलते ही 112 की टीम तत्काल घटनास्थल पहुंँची और घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ पहुंचायी। वहीं चिकित्सा अधिकारी को जाँजगीर चिकित्सालय भेजा गया।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार भंवरपुर (शिवरीनारायण) से कोरबा के बीच चलने वाली राजधानी बस क्रमाँक CG11 , DB — 0194 प्रतिदिन की भांँति आज भी दोपहर लगभग 01:00 बजे नवागढ़ थाना अंतर्गत ग्राम अमोरा (महन्त) पहुंँची थी। तभी तेज रफ्तार में बस को चलाते हुये मंँगराही भाँठा मोड़ के पास विपरीत दिशा से विभागीय कार्यक्रम संपन्न करके नवागढ़ आ रहे खंड चिकित्सा अधिकारी यशपाल खन्ना की कार क्रमाँक CG11 , AU — 2603 को जबरदस्त ठोकर मार दी जिससे कार और बस दोनो क्षतिग्रस्त हुये हैं। इस दुर्घटना में खन्ना के हाथ और सिर में चोटें में लगी है जिसे स्वास्थ्य कर्मी योगेश तिवारी द्वारा उपचार हेतु जाँजगीर पहुँचाया गया है और उनकी कार घटनास्थल पर ही पड़ी है। घटना की सूचना मिलते ही 112 की टीम तत्काल घटनास्थल पहुंँची और घायलों को स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ पहुँचायी जहाँ उनका ईलाज जारी है।

Ravi sharma

Learn More →