लापरवाही बरतने के आरोप मे 13 पुलिसकर्मीं सस्पेंड,किशनगंज SP कि बड़ी कारवाई-

 किशनगंज-किशनगंज से एक बड़ी खबर है.जहां कर्तव्य हीनता के आरोप में 13 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.यह कारवाई पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के द्वारा की गई है.अपनी ड्यूटी पर मौजूद नहीं रहने के कारण 13 पुलिसकर्मियों पर यह कारवाई की गई है.पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने रविवार को मीडिया को बताया कि निलंबित किये गये पुलिसकर्मियों में दो अवर सहायक निरीक्षक स्तर के पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.इन पुलिसकर्मियों को दुर्गा पूजा के मद्देनजर छुट्टी रद्द किये जाने के बावजूद ड्यूटी पर उपस्थित नहीं होने के मामले में पुलिस अधीक्षक ने शनिवार देर शाम निलंबित कर दिया.SP ने कहा कि दुर्गा पूजा को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर एक अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक जिले के सभी पुलिसकर्मियों के अवकाश रद्द कर दिये गये थे और उनकी ड्यूटी दुर्गा पूजा में लगायी गयी थी.जिन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है उनमें,एएसआई विनोद राम,एएसआई योगेंद्र सिंह, हवलदार राम प्रवेश पासवान, अर्जुन पासवान,विकास कुमार, सूर्य प्रकाश,मुकेश कुमार मंडल, राकेश कुमार,अमर कुमार, चन्दन कुमार,श्रीकांत पासवान,राजीव चौधरी और ब्रजेश कुमार पासवान शामिल हैं.इस कारवाई के बाद जिले के पुलिसकर्मियों मे हड़कंप मचा है.

Ravi sharma

Learn More →