लाकडाऊन तीन मई तक रहेगा जारी — प्रधानमंत्री, अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट-नई दिल्ली-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली — कोरोना वायरस के जंग के बीच आज चौथी बार देश को संबोधित करते हुये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में लॉकडाऊन 03 मई तक बढ़ाये जाने का ऐलान किया। उन्होंने आगे कहा कि उसी सख्ती से लाकडाऊन पूरे देश में जारी रहेगा जैसे पहले करते आ रहे हैं। साथ ही कहा कि हमें पहले से ज्यादा सावधानी बरतने की जरुरत है, इसके साथ ही और कठोर कदम उठाने की बात कही है। मोदी ने कहा की अगले एक सप्ताह में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कठोरता और बढाई जायेगी। सभी जिले में बारीकी से जाँच किया जायेगा, सभी जिलों का मूल्यांकन लगातार किया जायेगा।  इसके पहले प्रधानमंत्री ने सभी का नमस्कार कर अभिवादन करते हुए कहा कि,  कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई,  बहुत मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है। आपकी तपस्या, आपके त्याग की वजह से भारत अब तक, कोरोना से होने वाले नुकसान को काफी हद तक टालने में सफल रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा, कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई, बहुत मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है.।आपकी तपस्या, आपके त्याग की वजह से भारत अब तक, कोरोना से होने वाले नुकसान को काफी हद तक टालने में सफल रहा है। पीएम ने कहा, मैं जानता हूं,आपको कितनी दिक्कते आई हैं.किसी को खाने की परेशानी,किसी को आने-जाने की परेशानी, कोई घर-परिवार से दूर है। लेकिन आप देश की खातिर, एक अनुशासित सिपाही की तरह अपने कर्तव्य निभा रहे हैं। उन्होंने कहा- जब हमारे यहां कोरोना के सिर्फ 550 केस थे, तभी भारत ने 21 दिन के संपूर्ण लॉकडाउन का एक बड़ा कदम उठा लिया था।भारत ने समस्या बढ़ने का इंतजार नहीं किया बल्कि जैसे ही समस्या दिखी, उसे, तेजी से फैसले लेकर उसी समय रोकने का प्रयास किया।

Ravi sharma

Learn More →