लाकडाऊन के चलते घरों में हुआ वटसावित्री पूजा-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

ऑफिस डेस्क — आज वट सावित्री व्र्रत है। इस दिन हिन्दू सुहागिन महिलायें सोलह श्रृंँगार करके पति की दीर्घायु और सुखद वैवाहिक जीवन के लिये व्रत रखती हैं। वट वृक्ष यानी बरगद की पूजा करती हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुये रिसाली सेक्टर भिलाई निवासी खुशबू चौबे ने बताया कि करवा चौथ की तरह वट सावित्री व्रत भी काफी महत्वपूर्ण है। इस वर्ष कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये किये गये लॉकडाऊन की वजह से महिलायें पारंपरिक तरीके से बरगद पेड़ के नीचे पूजा नहीं कर पायी। लेकिन सभी महिलायें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये अपने अपने घरो में ही विधिवत पूजा अर्चना की। वट वृक्ष के एक सौ आठ फेरे लिये और वट सावित्री व्रत कथा पढ़ सुनकर व्रत पूर्ण किये।

Ravi sharma

Learn More →