रेसलर प्रतीक तिवारी ने प्रदेशवासियों को दिया संदेश-अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट,जांँजगीर-चांँपा-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

जांँजगीर-चांँपा — जिले के नवागढ़ विकासखंड अंतर्गत आने वाले माँ शँवरीन दाई की पावन धरा अमोरा (महन्त) निवासी मंजू रामगुलाम तिवारी के इकलौते सुपुत्र प्रतीक तिवारी जो रेसलिंग की दुनियाँ में ” द लायन ” के नाम से जाने जाते हैं। पंजाब में खली के रेसलिंग संस्थान से इन्होंने चार साल तक रेसलर का प्रशिक्षण लिया है। इन्हें रेसलर के क्षेत्र में मौत के मुकाबले में विजेता बनने पर अनेकों चैंपियनशिप बेल्ट भी मिल चुके हैं। आज अपने जन्मदिन के अवसर पर उन्होंने छत्तीसगढ़ वासियों को अपना संक्षिप्त संदेश देते हुये कहा कि आप सभी का प्यार और सहयोग पाकर आज मैं बहुत खुश हूंँ। ऐसे ही आप सभी का प्यार और सहयोग मुझे हमेशा मिलता रहे। आज जन्मदिन पर यही मेरे लिये सबसे बड़ा तोहफा है। इस समय मैं आपसे एक निवेदन भी करना चाहूंँगा कि आप घर पर रहें, सुरक्षित रहें। क्योंकि आप सुरक्षित रहेंगे तो आपके अपने भी सुरक्षित रहेंगे। इस समय हमारे सरकार , डॉक्टर , नर्सेज , पुलिसकर्मियों , सफाईकर्मियों और खासकर हमारे न्यूज़ चैनल वालों को भी सपोर्ट दें। क्योंकि हमें इस कोरोना से भी जीतना है ताकि हर कोई अपने घर में खुश रहें सुरक्षित रहें। आप फिल्मों या धारावाहिकों में अभिनेता एवं खलनायक के नशा का अनुकरण ना करें बल्कि उनकी अच्छाई का अनुकरण करें। वहाँ पर नशा सिर्फ दिखावा के लिये होती है आप उनके जैसे बनने के लिये नहीं बल्कि उनसे बेहतर बनने की कोशिश करें।

Ravi sharma

Learn More →