रुद्र शक्ति सेना के सहयोग से हुआ पीड़िता का रिपोर्ट दर्ज,अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट- रायपुर-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर — रूद्र शक्ति सेना नारी शक्ति सामाजिक संगठन के राष्ट्रीय सदस्य एवं उत्तरप्रदेश सलाहकार रीना हिन्दू के कुशल नेतृत्व में उच्च पुलिस अधिकारियों एवं संगठन के रायपुर सचिव अर्चना हिन्दू जी की टीम के विशेष सहयोग से घरेलू हिंसा पीड़िता मन्दाकिनी तिवारी का महिला थाना रायपुर मे रिपोर्ट दर्ज कराया गया। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता मंदाकिनी ग्राम खैरझिटी , थाना जैजैपुर , जिला– जाँजगीर चाँपा निवासी है। इनका शादी वर्ष 2017 में महेश तिवारी पिता स्व० गोवर्धन तिवारी ग्राम बुड़ेनी , थाना खरोरा जिला रायपुर के साथ हुई थी। जिनके द्वारा हमेशा किसी ना किसी बहाने अपनी पत्नी को मारपीट कर उनके घरवालों को गाली गलौच किया जाता था जिसके कारण कुछ समय पीड़िता मायके में भी रही। दोनो परिवार के बीच समझाईस दिये जाने के बाद पीड़िता अपने पति के साथ फिर ससुराल आ गयी। जिसके कुछ दिन बाद ही दिनाँक 18 दिसंबर की रात उनके पति ने फिर उनके दहेज के सामान को तोड़कर फेंक दिया और पीड़िता के साथ बुरी तरीके से मारपीट कर उनके गला दबा दिया था जिसके चलते पीड़िता के नाक , हाथ और गले में चोटें आयी। इनके घर में इतनी रात होनेवाली झगड़े के शोर शराबे को सुनकर पड़ोसियों ने हेल्पलाईन नंबर 112 पर सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल घटनास्थल पहुँची और अपनी गाड़ी में बैठाकर दोनो पति पत्नी को खरोरा थाना ले आयी। दूसरे दिन सुबह पीड़िता के भाई के खरोरा थाना पहुँचने पर खरोरा पुलिस ने एक कागज बनाकर उनको रिपोर्ट दर्ज कराने महिला थाना भेज दिया। जब पीड़िता महिला थाना पहुँची तो वहाँ से उनको फिर अपने क्षेत्रीय खरोरा भेजकर रिपोर्ट दर्ज कराने बोला जा रहा था। पीड़िता की इस परेशानी की जानकारी जब रूद्र शक्ति नारी शक्ति सेना को मिली तो रीना हिन्दू जी ने इस पर विशेष ध्यान देते हुये उच्च पुलिस अधिकारियों और रायपुर सचिव अर्चना हिन्दू से पल पल की खबर लेनी शुरू की। और अंत में अर्चना हिंदू जी के अथक प्रयास से उनकी टीम ने कड़ी मेहनत करके आखिर रिपोर्ट दर्ज कराने में सफलता अर्जित की। महिला थाना पुलिस अंतत: आरोपी के खिलाफ धारा 294 , 323 के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना कर रही है।

पीड़िता ने किया आभार व्यक्त

पीड़िता मंदाकिनी तिवारी ने तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर जान बचाने के लिये 112 का और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराने के लिये रुद्र शक्ति सेना नारी शक्ति परिवार का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि नि:स्वार्थ भाव से कार्य करने वाली एकमात्र संगठन रुद्र शक्ति सेना जो हर पीड़ित महिलाओ के लिये भारत भर में चौबीस घंटे तत्पर रहती है। इसी तरह से सबका सहयोग करें। उनसे आगे भी इसी तरह के सहयोग की अपेक्षा है।

Ravi sharma

Learn More →