रायपुर में बनेगा देश का चौथा बड़ा जेम्स एण्ड ज्वेलरी पार्क,अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट-रायपुर

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर — छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में देश का चौथा जेम्स एण्ड ज्वेलरी पार्क बनाया जायेगा। अभी तक मुम्बई, कोलकाता और सूरत में देश का सबसे बड़ा जेम्स एण्ड ज्वेलरी पार्क है। दावा किया जा रहा है कि यह पार्क अपने आप में अनूठा तथा देश और दुनिया के आकर्षण का केन्द्र बनेगा।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायपुर सराफा बाजार के महावीर भवन में सराफा एसोसिएशन द्वारा आयोजित अभिनन्दन समारोह को सम्बोधित करतोर हुये ये घोषणा की। सीएम बघेल ने कहा कि इस पार्क का निर्माण रायपुर के पुरानी गंज मंडी में लगभग दस लाख वर्ग फीट में किया जायेगा। इसमें दस मंजिलें होंगी और दो हजार दुकानें बनेंगी यह भवन सर्वसुविधा युक्त होगा और यहां सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जायेगा। इस भवन के डिजाइन के लिये सराफा एसोसिएशन से भी विचार विमर्श किया गया है। इस अवसर पर रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री हरक मालू सहित सर्वश्री इंदरचंद धाड़ीवाल, जितेन्द्र बरलोटा, त्रिलोक बरड़िया, महेन्द्र कोचर तथा एसोसिएशन के अनेक पदाधिकारी, सदस्य और प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे।

Ravi sharma

Learn More →