राममंदिर का निर्माण करवाना राजनीतिक दलों के बस की बात नहीं है-निश्चलानंद सरस्वती

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

होशियारपुर — भारत में राजनीतिक दल अपने पार्टी के हित के लिये देश व राजनीति के नाम का उपयोग कर रहे हैं जो पूर्णरूपेण गलत दृष्टिकोण है। राममंदिर का निर्माण करवाना राजनितिक दलों के बस की बात नहीं है क्योंकि सभी राजनीतिक दलों में सत्ता लोलुपता व अदूरदर्शिता बढ़ चुकी है।
पूर्वाम्नाय गोवर्धनमठ पुरीपीठाधीश्वर श्रीमद्जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी ने उक्त बातें विमलाम्बा शक्ति संस्थानम् में पत्रकार वार्ता में कही। मंदिर का निर्माण कैसे संभव होगा ? पूछे जाने पर पूज्यपाद शंकराचार्य ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को पीछे हटकर राम मंदिर बनवाने का मार्ग प्रशस्त करना होगा। यह कार्य संतो से ही संभव है और यह तभी होगा जब राजनीतिक दल संतजनों का सहयोग करेंगे। राममंदिर मामले को लेकर शंकराचार्य ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में इस मामले को दायर करने का आधार ही गलत है। जब देश स्वतंत्र नहीं थी तब की तरफ ध्यान नहीं देकर आज की स्थिति क्या है ? इसके अनुरुप कार्य करने की आवश्यकता है।

Ravi sharma

Learn More →