राज्य सूचना आयोग के अवर सचिव ने सादगी से मनायी शादी सालगिरह-रायपुर

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
———————————-
रायपुर — कोरोनावायरस संक्रमण के मद्देनजर पूरे देश में निषेद्याज्ञा लागू है। ऐसे में हर तरह के धार्मिक , सामाजिक, पारिवारिक समारोहों पर रोक लगी हुई है। पहले इन समारोह के आयोजनों में लाखों रूपये खर्च होते थे वहीं आज वे भव्य आयोजन बिना तामझाम के मात्र परिवार तक सिमटकर रह गया है। रिश्तेदारों को आमंत्रित ना कर पाने के बदलाव को समाजजनों ने भी हंसी खुशी स्वीकार कर लिया है। हर साल धूमधाम से शादी की सालगिरह मनाने वाले पूर्व आबकारी अधिकारी दिवाकर तिवारी एवं छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग के अवर सचिव श्रीमती आभा तिवारी ने इस वर्ष वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के चलते इस वर्ष अपनी शादी की 31वीं सालगिरह बिना किसी औपचारिकता के सादगी से मनायी। उनका मानना है कि इस आपदा के समय में किसी प्रकार की फिजूलखर्ची ना करके संकट की घड़ी में लोगों को इस महामारी से बचाव हेतु उपाय करना ही ज्यादा जरूरी है।

Ravi sharma

Learn More →