रतनपुर में नि:शुल्क सामूहिक विवाह एवं उपनयन संस्कार,अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट- रतनपुर-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रतनपुर – श्री सिद्ध तंत्र पीठ भैरव मंदिर रतनपुर में प्रतिवर्ष होनेवाला नि:शुल्क सामूहिक विवाह 20 जनवरी को एवं सामूहिक उपनयन संस्कार का आयोजन 30 जनवरी को किया गया है। सामूहिक विवाह का पंजीयन 15 जनवरी तक मंदिर कार्यालय में समस्त दस्तावेजों के साथ कराया जा सकता है। यह विवाह वैदिक रीति से मन्दिर में ही सम्पन होगा। सभी जोड़े के विवाह में लगने वाले पूजा सामाग्री , वर बधू की कपड़ा एवं वर वधु के साथ आये हुये सभी को भोजन मन्दिर द्वारा निःशुल्क प्रदान किये जायेंगे। विवाह की सभी तैयारियाँ पूरी हो चुकी है। इस विवाह में शामिल होने के इच्छुक जोड़े जल्द से अपना पंजीयन करा सकते हैं और 15 जनवरी के बाद पंजीयन नही होगा। उक्ताशय की जानकारी मंदिर प्रबंधक जागेश्वर अवस्थी ने दी।

Ravi sharma

Learn More →