रक्सौल मे रेत पर बनायेंगें माँ की अद्भुत प्रतिमा मशहुर सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र-

रक्सौल में दिखेंगी माँ की अद्भुत कलाकृति,चलो बुलावा आया हैं माता ने मधुरेन्द्र को रक्सौल में बुलाया हैं

रक्सौल में कोईरिया टोला पूजा समिति द्वारा आयोजित नहर रोड के समीप बाबा त्रिलोकीनाथ मंदिर परिसर में बालू पर दिखेंगीं हाथी पर सवार मां का भव्य प्रतिमा

रक्सौल,पूर्वी चम्पारण- अंतराष्ट्रीय भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन और रक्सौल को जोड़ने वाली नहर रोड के समीप रक्सौल में कोईरिया टोला पूजा समिति द्वारा आयोजित बाबा त्रिलोकीनाथ मंदिर परिसर में विश्वविख्यात सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र की कलाकृति सप्तमी के दिन मां दुर्गा का पट खुलते के साथ भक्तजन बालू से बनी मां दुर्गा के भव्य स्वरूप का दर्शन करेंगे.दुर्गा पूजा समिति के संरक्षक ई.जितेंद्र कुमार ने इस संबंध मे बताया कि मुख्य पंडाल मे विराजमान मां दुर्गा के मंच के ठीक सामने सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र द्वारा बनायीं जाने वाली इस साल हाथी पर सवार दुर्गा मां की अद्भुत कलाकृति लोगों को देखने को मिलेगी.यह जिले का मुख्य आकर्षण कलाकृति होगीं.इसके लिए समिति के अध्यक्ष अवनीश कुमार कुशवाहा के द्वारा कला सामग्री रंग-बिरंगी अबीर व प्रयाप्त मात्रा में बालू का व्यवस्था कर दिया गया हैं.
सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र ने बताया कि समिति द्वारा विशेष आग्रह कर मुझे बुलाया गया हैं. मुझे खुशी हैं कि अंतराष्ट्रीय भारत नेपाल सीमा पर स्थित रक्सौल में मुझें अपनी कला की प्रस्तुति करने का मौका मिला हैं.यहां पड़ोसी देश नेपाल और क्षेत्रीय लोगों को भी मेरी कलाकृति को देखने का अवसर मिलेगा.

Ravi sharma

Learn More →