मोदी प्रधानमंत्री का काम नही कर पा रहे हैं — राहुल गाँधी अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट- रायपुर-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपर — छत्तीसगढ़ में पहली बार आयोजित राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के शुभारंभ करने कुछ घंटों के प्रवास पर रायपुर पहुँचे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी जाते-जाते पत्रकारों से चर्चा करते हुये प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते नजर आये। उन्होने दो टूक कहा कि मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया। आज अर्थव्यवस्था के मामले में देश में छत्तीसगढ़ को उदाहरण दिया जा रहा है। नोटबंदी से लेकर जीएसटी से देश के आम-लोग परेशान हैं। इस समय 45 साल से सबसे ज्यादा बेरोजगारी हिंदुस्तान में है लेकिन छत्तीसगढ़ में नहीं है, क्योंकि हमने किसानों को धान का उचित मूल्य दिया। देश का समय बर्बाद किया जा रहा है।नोटबन्दी की गयी 03 लाख 50 हजार करोड़ देश के अमीरों को दे दिया गया। नोटबन्दी हिंदुस्तान के गरीब लोगों पर टैक्स था बैंक में जाकर पैसा दीजिये और अपने एकाउंट से पैसा नहीं निकालिये,मतलब अपना पैसा वहीं के लोगों को बांट दीजिये।। आज पूरी दुनियाँ में कहा जा रहा है कि हिन्दुस्तान में हिंसा हो रही है। महिलाओं को सड़कों पर चलने नही दिया जा रहा है। बेरोजगारी 45 साल में सबसे ज्यादा है। छत्तीसगढ़ मे बेरोजगारी नही है क्योंकि छत्तीसगढ़ में किसानों को सही दाम मिल रहा है। पता नहीं कौन सी नीति पर चल रहे हैं मोदी जी। इसके बारे में नरेन्द्र मोदी को कुछ समझ नही आ रहा है। पहले वे दूसरों का मजाक उड़ाते थे और अब पूरी दुनियाँ उनका मजाक उड़ा रही है। नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री का काम नही कर पा रहे हैं। उन्होने मोदी सरकार पर एनआरसी, सीएएस और एनपीआर को लेकर भी निशाना साधा। भूपेश सरकार के एक साल पूरे हो गये हैं उनके काम-काज पर आप कितने नंबर देंगे ? राहुल गाँधी ने कहा – मेरा काम नंबर देने का नहीं, नंबर देने का काम जनता का है। जनता सरकार के काम-काज का आकलन करती है। मैं तो यही कह सकता हूँ सरकार को जनता के मुताबिक, जन भावना के अनुरूप, सबको साथ लेकर, सबके विचारों को आत्मसात लेकर काम करना चाहिये और इस दिशा में भूपेश सरकार आगे बढ़ रही है। विमानतल में राहुल को विदाई देने के लिये मुख्यमंत्री समेत मंत्रिमंडल के सदस्य व वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Ravi sharma

Learn More →