मोदी कैबिनेट की बैठक आज,होंगे कई बड़े ऐलान

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली — मोदी कैबिनेट की अहम बैठक आज शाम चार बजे होगी जिसमें कई बड़े ऐलान किये जा सकते हैं। कैबिनेट की बैठक से सबसे बड़ी खबर जो निकलकर आने की संभावना है कि सरकार चुनिंदा सेक्टर में विदेशी निवेश यानी FDI की शर्तों में ढील देने का फैसला ले सकती है। इसमें जो सेक्टर शामिल हो सकते हैं, उनमें हैं सिंगल ब्रांड रिटेल सेक्टर , कोल सेक्टर , कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग और डिजिटल मीडिया। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जम्मू कश्मीर के लिये कैबिनेट मीटिंग में किसी बड़े फैसले पर मुहर लग सकती है।

डिजिटल मीडिया

सरकार ने मीडिया में तो एफडीआई का नियम जारी रखा है. लेकिन उसमें डिजिटल मीडिया का जिक्र नहीं है. तो डिजिटल मीडिया में विदेशी निवेश के क्या नियम होंगे, क्या शर्तें होंगी, उस पर भी सफाई आने की संभावना है।

निम्न ऐलान होने की है संभावनायें

👍 सिंगल ब्रांड रिटेल में फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट (FDI) की शर्तों में ढील देने पर हो सकता है फैसला।
👍 डिजिटल मीडिया में FDI की शर्तों में ढील देने पर हो सकता है फैसला ।
👍 कोल इंडिया और कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग में FDI की शर्तों में ढील देने पर हो सकता है फैसला।
👍 कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग में 100 परसेंट FDI को मंजूरी देने का फैसला हो सकता है।
👍अभी मैन्युफैक्चरिंग में 100 परसेंट FDI की छूट है लेकिन कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग का जिक्र नहीं।
👍 डिजिटल मीडिया में FDI को लेकर अभी तक पॉलिसी में कोई जिक्र नहीं।
👍डिजिटल मीडिया में FDI पर आ सकती है सफाई।
👍 FDI वाले सिंगल ब्रांड रिटेल स्टोर को पहले ऑनलाइन स्टोर खोलने की भी छूट मिल सकती है।
👍 FDI वाले सिंगल ब्रांड रिटेल स्टोर के लिए भारत से सामान खरीदने की शर्तों में छूट मिल सकती है।
👍 कामर्शियल कोल माइनिंग में 100 परसेंट FDI की छूट मिल सकती है ।
👍अभी सिर्फ कैप्टिव कोल माइनिंग में FDI की छूट है।

Ravi sharma

Learn More →